छत्तीसगढ़

ग्रामीण युवाओं ने निकाली फिट इंडिया प्रभात फेरी

ग्रामीण युवाओं ने निकाली फिट इंडिया प्रभात फेरी

*कुण्डा न्यूज-*
नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान श्री सौरभ कुमार निषाद जिला एवं समय नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल नेतृत्व में कबीरधाम जिले के चारों विकास खण्ड कवर्धा सहसपुर लोहारा बोडला और पंडरिया विकासखंड के ग्राम कुंडा में फिट इंडिया प्रभात फेरी के अंतर्गत युवा मंडल के साथियों ने कुंडा के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रभात फेरी किया फिट इंडिया प्रभात फेरी करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक पुरुषोत्तम निर्मलकर ने जन-जन को संदेश देते हुए फिट इंडिया प्रभात फेरी के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए कहा आओ अपना दिन फिटनेस की डोज के साथ शुरू करें ।शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फिट इंडिया में प्रतिदिन दौड़ भाग खेल को बयान योगासन नित्य दिन करना चाहिए फिट इंडिया का उद्देश्य है अपने आप को फिट रखने के लिए खेलकूद जैसे गतिविधियां प्रतिदिन करना चाहिए जिससे शरीर जो है रोग मुक्त होगा और व्यक्ति स्वस्थ रहेगा क्योंकि कहा गया है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मसीह का वास होता है इसलिए अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए फिट इंडिया के अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है 1 दिसंबर से 1दिसंबर तक फिट इंडिया प्रभात फेरी चल रहा है जिसके ही अंतर्गत आज कुंडा में युवाओं के द्वारा फिट इंडिया प्रभात फेरी निकाला गया फिट इंडिया प्रभात फेरी को सफल बनाने में रवि रजक योगेश कुमार महेश बघेल पुरेन्द्र कुमार कुलेश मुकेश कुमार निर्मलकर दीपक कश्यप पोषण यादव भूपेश कुमार शामिल रहे

Related Articles

Back to top button