छत्तीसगढ़

BEMETARA:भ्रष्टाचार पर आवाज उठाई तो अध्यक्ष ने विकास कार्यो को रोका !..10 दिन में विकासकार्य प्रारंभ ना होने पर आमरण अनशन पर बैठेंगे :-नीतू कोठारी

बेमेतरा:पिछले कुछ दिनों से बेमेतरा नगर में कई कार्यो भ्रष्टाचार के आरोप लगते आ रहे हैं जिसमें बीजेपी पार्षद नीतू कोठारी ने बेमेतरा में हो रहे कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार पर लगातार आवाज उठाती रही हैं चाहे वह रोड नाली का काम हो गया सुंदरीकरण जहां भ्रष्टाचार हुआ हो वहां लगातार कांग्रेस सरकार व नेताओं के ऊपर आरोप लगे हैं

इसी बीच बेमेतरा वार्ड क्रमांक 11 बाबा रामदेव वार्ड के युवा पार्षद नीतू कोठारी ने वर्तमान में 14वे वित्त की राशि मे वार्ड 11 के विकास कार्यों को शामिल नही  किया ! कांग्रेसी नगर अध्यक्ष ने 11 महीने के कार्यकाल में अब तक कुछ भी कार्य नही किया न ही 11 दिन स्वंय के वार्ड में घूमने गई ना ही 11 दिन नगर पालिका में जनता की समस्य़ा सुनी यह एक गैर जिम्मेदारी का कार्य उनके द्वारा होने के साथ साथ पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर निर्णय लेना अत्यंत निंदनीय व लोकतंत्र की हत्या है नगर अध्यक्ष के ऊपर सवाल उठाते हुए बीजेपी पार्षद नीतू कोठारी ने कहा कि 6 जून 2020 को पार्षद निधि से सीसी रोड बनवाने की अनुशंसा की थी जो आज तक नहीं हो पाया हमें ज्ञात है कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होने के कारण मेरे वार्ड में अध्यक्ष द्वारा कार्य को रोका जा रहे हैं

जिससे नीतू कोठारी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से कहा कि कार्य को 10 दिनों में प्रारंभ न करने पर 14 दिसंबर से स्वंय नगर पालिका परिषद में आमरण अनशन पर बैठूंगी !

=====

संजु जैन सबका संदेश न्युज.बेमेतरा=7000885784

 

Related Articles

Back to top button