छत्तीसगढ़

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने हरदी में नवीन धान उपार्जन केन्द्र किया उदघाटन सहित धान खरीदी का शुभारंम

*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने हरदी में नवीन धान उपार्जन केन्द्र किया उदघाटन सहित धान खरीदी का शुभारंम*

किसानों ने 15 वर्षो पुरानी मांग पूरी होने पर विधायक का जताया आभार….

देव यादव विधानसभा के अंतर्गत बेरला ब्लॉक के ग्राम हरदी(भालेसर चौक)में आयोजित नवीन सेवा सहकारी(उप केन्द्र) में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये..

ग्रामवासियो-किसानो के द्वारा विधायक आशीष छाबड़ा का मुख्यमार्ग से गढ़वा बाजा के धुन के साथ भारी अतिशबाजी के बीज जगह जगह फूलों से स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया..
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने भगवान बलराम की पूजा अर्चना कर नारियल तोड़ फीता काट नवीन सेवा सहकारी उप केन्द्र हरदी का उदघाटन किये साथ ही तराजू-बाट की पूजा कर धान खरीदी का शुभारंम किये..

 

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट मो 9098647395

Related Articles

Back to top button