छत्तीसगढ़
बेमेतरा खाद्य निरीक्षक बनी ज्योति साहू
बेमेतरा खाद्य निरीक्षक बनी ज्योति साहू
देव यादव बेमेतरा। प्रदेश सरकार ने खाद्य निरीक्षकों का फेरबदल करते हुए नए जिलों में पदस्थापना दी है।इसमें ज्योति साहू को बेमेतरा के खाद्य निरीक्षक बनाया गया है। पूर्व खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा का तबादला कोंडागांव हुआ है। जारी की गई ट्रांसफर सूची में सहायक खाद्य निरीक्षक से लेकर निरीक्षक तक के अधिकारी शामिल है, जिसमें संचालनालय से लेकर जिले तक के अधिकारियों का फेरबदल किया गया है।