पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार जामुल में दीवाली मिलन समारोह में हुए शामिल : PHE Minister Guru Rudrakumar attends the Diwali meeting in Jamul

भिलाई। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री एवं अहिवारा विधानसभा के युवा विधायक गुरु रूद्रकुमार नगर पालिका परिषद जामुल के मंगल भवन में आयोजित दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने क्षेत्रवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली, मातर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी और आगामी माह में आने वाले संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जयंती की भी अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दीपावली मिलन समारोह में क्षेत्र के नागरिकों ने मंत्री गुरु रूद्रकुमार से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण करने का आग्रह किया। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने उनकी मांगों को प्राथमिकता से निरकृत किए जाने का भरोसा दिलाया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने इस मौके पर क्षेत्रवासियों के विभागीय नल जल योजना के तहत प्रत्येक घर मे नल कनेक्शन सहित अन्य निर्माण कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृति दी। दीपावली मिलन समारोह के दौरान नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करीम खान, एल्डरमेन हेमशंकर शर्मा, एल्डरमेन द्रौपती साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता चन्नावार, अशोक वर्मा, राजकुमारी साहू, गोवेर्धन सिन्हा व कार्यक्रम संचालन एल्डरमेन मन्नूलाल यादव जी ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।