छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहू समाज के यह गर्व की बात

राष्ट्रीय तेली महा संगठन  के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश साहू ने कहा कि  माननीय नरेंद्र मोदी जी  साहू समाज के हैं ,यह संपूर्ण साहू समाज के लिए गर्व की बात है साहू समाज के लोग   अलग अलग प्रांत में अलग अलग उपजाति से संबोधित करते हैं जैसे उत्तर प्रदेश में राठौर, गुप्ता ,चौधरी छत्तीसगढ़ में साहू ,तेली महाराष्ट्र में क्षीरसागर ,घाटे ,बाल बुधे ,केरल में वेनियार ,चेट्टी  , राजस्थान में सोलंकी ,घांची ,मोठ गुजरात में मोदी, परंतु पूरे भारत में यह सब तेली जाति के हैं ,और सामाजिक  कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देते हैं  । हम सब साहू समाज के लिए गर्व की बात है देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी साहू समाज से हैं और देश को गर्व है माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के बड़े भाई श्री सोम भाई मोदी जी श्री पहलाद मोदी जी श्री पंकज मोदी जी साहू समाज के वर्धा के सांसद रामदास तानाजी पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू जी कार्यक्रम में मिलने का वह साथ में बातचीत करने का मौका मिला मैं माननीय नरेंद्र मोदी जी से 2000 में गुजरात के सहरसा विधानसभा में मिलने का मौका मिला तब मुलाकात में साहू होने की जानकारी मिली यह गौरव पल आज भी याद है !

Related Articles

Back to top button