खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नवीन धान उपार्जन केंद्र सोमनी का उद्घाटन कर धान खरीदी शुभारंभ किया गया, Paddy procurement was launched by inaugurating the new paddy procurement center Somni

भिलाई /  नवीन धान उपार्जन केंद्र सोमनी का लोकार्पण कर भगवान बलराम एवं तराजू का पूजा कर किसानों को तिलक लगाकर खरीदी शुभ आरंभ की गयी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं तब से किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं । पहले ही दिन किसानों का कर्जा माफ किया एवं 2500 ₹ में धान खरीदी शुरुआत की। जिसका परिणाम है कि आज जो किसान खेती किसानी से दूर हो रहे थे किसानी की ओर लौट चुके हैं। किसानी की रकबों में बढ़ोतरी हुई है और सत प्रतिशत लोग किसानी कर रहे हैं। वार्ड पार्षद नरेंद्र वर्मा ने स्वागत भाषण वाचन किया एवं समिति प्रबंधक मानिकपुरी ने आभार प्रदर्शन किया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के द्वारा धान बेचने वाले किसानों का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोसायटी के अध्यक्ष नीलकमल बघेल, डॉ पुनाराम कश्यप, सुजीत बघेल, पार्षद गनियारी धर्मेंद्र कोसरे, पप्पू चंद्राकर, बालमुकुंद वर्मा, विसौहा वर्मा, इंद्रपाल वर्मा, सुलेन वर्मा, राजेंद्र बंजारे, महेश बंधे, दीपेश साहू, दामन वर्मा, राजू लहरें अशफाक अहमद, मदन वर्मा, सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button