छत्तीसगढ़
डॉक्टर व नर्स सहित सिम्स में 99 नए पॉजिटिव

डॉक्टर व नर्स सहित सिम्स में 99 नए पॉजिटिव
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो
बिलासपुर सिम्स के डॉक्टर सहित जिले में 99 नए कोरोना मरीज मिले हैं। नए रोगियों की पहचान होते ही जिले में कुल संक्रमित ओं की संख्या 16088 हो गई। सबसे ज्यादा 77 मरीज शहर इलाकों में मिले हैं ग्रामीण क्षेत्रों से सिर्फ 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है अशोक नगर में रहने वाले 46 वर्षीय सिम्स के डॉक्टर अलावा उनके परिवार के दो सदस्य भी संक्रमित हुए हैं। सिम्स की एक नर्स कोविड़ की चपेट मैं आई है अब डॉक्टर और नर्स के संपर्क में रहने वाले सिम्स सके बाकी कर्मचारी और परिवार सहित अन्य लोगों की कुरौना जांच होगी सोमवार को जिले में कोरोना से एक मरीज ने दम तोड़ा है वही 60 लोग वायरस से जीतकर डिस्चार्ज हुए हैं