सेवानिवृत्त ग्रामीण डाक सेवक को दी गई विदाई
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागाँव । दिनांक 19 अप्रेल 2019 शुक्रवार को पलारी में सेवानिवृत्त ग्रामीण डाक सेवक श्री दशरु राम नेताम बीपीएम मालगांव, श्री मालूराम नेताम डाकवाहक मालाकोट एवं श्री एम के पंडा उपडाकपाल कोंडागांव एवं श्री तेज कुमार दीवान डाक सहायक के स्थानांतरण होने पर उनको विदाई दी गई। सर्वप्रथम अतिथियों का फूलमाला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सेवानिवृत्त डाक सेवक श्री मालूराम नेताम एवं दशरूराम नेताम को साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया ।
इसी प्रकार उपडाकपाल कोंडागांव श्री मनोज कुमार पंडा एवं डाक सहायक श्री तेज दीवान को स्थानांतरण होने पर उनको उपहार भेट किया गया। इसके बाद उद्बोधन की कड़ी में श्री पंडा सर ने कहा सेवानिवृत्ति और स्थानातंरण होना यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है । प्रत्येक कर्मचारियों को इस प्रक्रिया से गुजरना होता है। कोंडागांव उप डाकघर के सभी कर्मचारियों का सहयोग मुझे मिलता रहा। इस कार्यक्रम में सतीश रेड्डी मैनेजर आईपीपीबी, बलराम भंडारी, रामदयाल नाग, दुष्यंत दीवान, उपस्थित रहे। विदाई समारोह का संचालन अविनाश क्षत्रिय बीपीएम मसोरा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य रूप से अनिल दीवान, डिकेश मिर्झा, नईम खान, पदुम सिंह सेठिया, मुकेश यादव, बालमुकुन्दी बंजारे, अशीष डहरिया, दिलीप कुमार साहू, कमलेश मरकाम, धनजय बुनकर, अतुल यादव, गोवर्धन महादेवा का विशेष सहयोग रहा।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008