वेज रिवीजन,लीज और रिटेंशन स्कीम से मिलेगी राहत -देवेंद्र यादव
कांग्रेस की जीत के लिए विधायक जगह जगह ले रहे हैं लोगों की बैठक
भिलाई। विधायक व महापौर माननीय देवेंद्र यादव ने भिलाई नगर क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में बारी-बारी से बैठक ली। बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ युवाओं की टीम सैकड़ों की संख्या में वार्ड के लोग भी शामिल हुए।
बैठक में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत करने और घर-घर जाकर मतदाताओं को दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्यासी श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर जी को प्रचंड मतो से जिताने के लिए अपील की गई। इस दौरान विधायक देवेन्द यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो हम वेज रिवीजन करवा लेंगे, लीज ला लेंगे और रिटेंशन स्कीम को भी बढ़वा लेंगे। आगे उन्होंने कहां की समय कुछ दिन पहले बीएसपी जब अपना गेट बंद कर रहा था। तब उन्होंने कर्मचारियों के हित में धरना प्रदर्शन किया, उनके साथ धरने पर बैठे। भिलाई में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई विधायक बीएसपी के कर्मचारियों के हित में गेट पर घंटों धरने में बैठा। श्री यादव के इस बात को सुनकर सभी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार ताली बजाकर उनका अभिवादन किया और कहा कि हा पहली बार भिलाई की जनता को एक ऐसा विधायक मिला है जो उनके हित के लिए तेज धूप में भी धरने पर बैठ कर न्याय की लड़ाई लड़ता है।
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि उनकी सरकार में विधानसभा चुनाव के पहले जो वादे किए थे वह सारे वादे पूरे किए जा रहे हैं। बड़ी खुश की बात है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने कुछ ही दिनों में कई वादे पूरे भी कर दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव महापौर चुनाव भिलाई की जनता ने जिस तरह से उन पर विश्वास जताया है वही विश्वास इस बार लोकसभा चुनाव में भी मतदाताओं को उन पर जताना और प्रचंड मतो से लोकसभा प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर को जीताना है। श्री यादव ने मतदाताओं का आभार माना और कहां के वह हमेशा उनके साथ खड़े हैं। उनके हित व विकास के लिए जब भी जरूरत पड़ेगी वो बार बार धरना प्रदर्शन करेंगे, वे हमेशा उनके साथ है। श्री यादव ने कहा कि जब तक वे है किसी मजदूर कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
विधायक श्री देवेंद्र यादव ने मतदाताओं कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को बताया कि राज्य सरकार ने कैसे कुछ ही दिनों में अपने वादों को पूरा किया और पूरे प्रदेश में बिजली बिल माफ कर दिया, साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मांग पर प्रदेश सरकार में नगर निगम क्षेत्र की संपत्ति कर भी आधा कर दिया है। अब निगमो को संपत्ति कर देने वाले करदाताओं को आधा ही टैक्स देना होगा। यही नहीं उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर श्री यादव ने निवेदन किया है कि बिजली बिल हाफ योजना का लाभ उनके शहर की जनता जो कि उनके परिवार की तरह हैं । उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। टाउनशिप क्षेत्र होने के कारण यहां बिजली भी अब तक हाफ नहीं हो पाया है। इस पर देवेंद्र यादव ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा कर दी है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही टाउनशिप में भी बिजली बिल हाफ कर दिया जाएगा। जिनका बिजली बिल 400 यूनिट से कम है उनका बिल हाफ हो जाएगा। इसके अलावा श्री यादव में कहा कि उनकी सरकार जो वादा करती है वह निभाती है।