छत्तीसगढ़

पिछले 11 दिन से चोरी हुये दुधमुँहे बच्चें को पड़ोस के गांव से खोज निकाला कोंडागांव पुलिस ने

कोंडागांव। फरसगांव तहसील अंतर्गत पुलिस थाना उरन्दाबेडा के ग्राम आलमेर के श्रवण कुमार नाग व श्रीमती रमिका नाग की एक माह का दुधमॅुहा बच्चा दक्ष कुमार नाग का दिनांक 18 नवम्बर 2020 सुबह अपने घर से कोई अज्ञात महिला द्वारा चोरी कर ले जाने की घटना के दिन बच्चा चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाना उरन्दाबेडा में दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के कुशल मार्गदर्शन पर एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक फरसगांव के नेतृत्व में लापता बच्चे की खोजबीन के लिए समिति गठित कर घटना स्थल एवं आसपास के इलाकों में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस बीच गोपनीय सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली की नजदीक ग्राम चिंगनार में एक महिला के घर से एक छोटे बच्चे की रोने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम व पीड़ित परिवार के साथ सूचना प्राप्त ग्राम चिंगनार में रविवार 29 नवम्बर को दबीश देकर बच्चा के बारे में जानकारी लिया गया, किन्तु महिला ने पुलिस व पिडित परिवार जनों को बहुत देर तक बच्चा खुद का होने की बात कहकर गुमराह किया लेकिन अंत में पुलिस के समक्ष उक्त महिला ने बच्चा स्वयं का होने का कोई ठोस प्रमाण के अभाव में बच्चा को लेकर पुलिस टीम थाना उरन्दाबेडा पहुँची जहाँ दोनो पक्षों का बयान व साक्ष्यों को देखते हुये बच्चा, पिडित श्रवण नाग का पुष्टि मिलने के साथ सामचार लिखे जाने तक पुलिस थाना उरन्दाबेडा में मामले की लिखा पडी जारी थी। मामले में थाना प्रभारी उरन्दाबेडा ने जानकारी दी है कि बच्चा अपहरण मामले में चिंगनार के महिला के उपर भी कानूनी कार्यवाही जारी बताया है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले का लगातार समाचार प्रकाशित होना व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी का संवेदना के साथ मामला को सुलझाने के लिए अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश मिलने के कारण पुलिस को यह उपलब्धी हासिल हुई है। पुलिस को मिली सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू एवं पुष्पेन्द्र नायक एसडीओपी फरसगांव तथा उरन्दाबेडा थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाॅफों का योगदान रहा। 11 दिनों से लापता बच्चा को पाकर उसकी माता पिता रमिका एवं श्रवण कुमार नाग व परिवार जनों के चेहरे में खुशी देखने को मिली।

http://sabkasandesh.com/archives/87108

http://sabkasandesh.com/archives/87057

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button