खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जामुल पालिका में ऋण शिविर शुरू
भिलाई। कार्यालय नगर पालिका परिषद् जामुल में ऋण हेतु 28 नवम्बर 2020 से 02 दिसम्बर तक ऋण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अत: निकाय में घुमंतु या बाजार में व्यवसायरत शहरी पथ विक्रेता जो पीएम् स्वनिधि योजना अंतर्गत ऋण लेने के इच्छुक है सम्पर्क कर सकते है।तथा साथ ही ऐसे दुकानदार जो राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अतर्गत व्यवसाय को बढाने हेतु ऋण लेना चाहते है वो नगर पालिका के सिटी मिशन प्रबंधन इकाई विभाग में कार्यालयीन समय में मार्गदर्शन हेतु सम्पर्क कर सकते है।