छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चैत पूर्णिमा पर हुई शिवनाथ की महाआरती में दिए जलाकर मतदान का लिया संकल्प

दुर्ग जीवनदायिनी शिवनाथ नदी की आरती प्रति पूर्णिमा की भांति चैत पूर्णिमा पर की गई । इस मौके कलेक्टर एव जि़ला निर्वाचन  अधिकारी के निर्देश एव निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि के मार्ग दर्शन पर मतदान के लिए भी दिए जलाकर लोगों को शपथ दिलाई गई।शिवनाथ सेवा मण्डल के नेतृत्व में जिसका उद्देश्य शिवनाथ नदी को प्रदूषण मुक्त जल युक्त बनाना है ।

महमरा एनीकट तट पर शाम 6 बजे शिवनाथ नदी की महाआरती की गई जिसमें शहर के साथ ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । 51 खंडों से बनी आरती दीप से भव्य आरती हुई । खीर का प्रसाद वितरण किया गया,महमरा ,कोटनी,भटगांव ,सगनी एवं आसपास के गाँव से लोगों ने उपस्थिति दर्ज करा आरती में सैकड़ों लोगों ने स्वस्फूर्त आरती की व शिवनाथ को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया  ततपश्चात लोगों ने वोट फ़ॉर नेशन के शेप में दिए जलाकर मतदान की अपील की,नगर निगम एव जनसुनवाई फाउंडेशन के राज्य समन्वयक संजय मिश्रा ने मतदान के लिए शपथ दिलाया उपस्थित सभी लोगों ने एक मत होकर राष्ट्र निर्माण में शतप्रतिशत मतदान का संकल्प लिया ।

नगर निगम एव जन सुनवाई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान को शिवनाथ तट पर गति दी गई । नगर निगम  ई,ई अशोक दत्ता, सह अभियंता राजेश पांडेय,सह अभियंता आर के जैन, सह अभियंता टी के देव,सह अभियंता जगदीश केशरवानी,जितेंद्र समैया, उपअभियंता गिरीश दिवान,मनोहर साहू,चंद्रकांत शर्मा ,सत्यनारायण शर्मा,विजय राजपूत,शुभम गोइर,शिवनाथ सेवा मण्डल के बृजमोहन उपाध्याय , प्रदीप भट्टाचार्य , शेफ़ाली भट्टाचार्या , अयोध्या से आये भगवान दास , सुमित्रा उपाध्याय , दिनेश मिश्रा , जयंती भट्टाचार्या  , महमरा सरपंच जगन्नाथ यादव , बलिराम नेताम , जे केसरवानी ,निशांत यादव , कंचन बावने , अजय शिखा साहू ,प्यारीबाई निषाद ,पुष्पा यादव , ललिता यादव , ज्योति निषाद , बिसाहिन बाई ,गिरीश दीवान , निर्मला निषाद, भारती खांडेकर , लक्ष्मण बावने , प्रज्ञा ,श्रद्धा  एव संजय मिश्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button