मास्क नहीं लगाने वाले एवं कचरा फैलाने वालों पर लगा रहे हैं जुर्माना, Fines are being imposed on masks and garbage collectors
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सफाई व्यवस्था के लिए निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जोन कमिश्नर अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर रहे हैं! निगमायुक्त के सख्त निर्देश के बाद प्रात: से सभी जोन के आयुक्त अपने अपने क्षेत्रों का दौरा कर सफाई की गतिविधियों में तेजी लाने के लिए अपनी स्वछता टीम के साथ सघन निरीक्षण कर रहे है! निगमायुक्त श्री रघुवंशी स्वयं फील्ड में जाकर औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं! उन्होंने अधिकारियों को सड़कों की सफाई, चौक चौराहों की सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, डंपिंग साइट समाप्त करने, नया डंपिंग साइट नहीं बनने देने, नालियों की अच्छी से सफाई, शौचालय की बेहतर व्यवस्था, सफाई कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति, बाजार क्षेत्रों की दो पालियों में सफाई के निर्देश दिए हैं! आयुक्त महोदय के निर्देश के परिपालन में जोन आयुक्त जोन क्रमांक 1 सुनील अग्रहरि ने आज सब्जी मंडी सुपेला, प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान स्वच्छता कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया! जोन क्रमांक 2 की आयुक्त पूजा पिल्ले ने जवाहर नगर एवं देसी शराब दुकान के पास तथा वैशाली नगर क्षेत्र के विभिन्न शौचालयों का निरीक्षण किया! जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 प्रीति सिंह ने पावर हाउस के पास कैंप दो क्षेत्र के श्याम नगर में सफाई व्यवस्था देखी, गंदगी पसारने वाले 5 दुकानदारों पर 900 रुपए जुर्माना भी लगाया! श्याम नगर के दुकानदार अरुण कुमार से 100 रुपए, सुजीत कुमार से 100 रुपए, रवि कुमार से 100 रुपए, वासनिक होटल से 500 रुपए, तथा प्रेम कुमार से 100 रुपए जुर्माना गंदगी फैलाने को लेकर वसूला गया! जोन क्रमांक चार के आयुक्त अमिताभ शर्मा ने वार्ड क्रमांक 38 के क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी, कुछ जगहों पर कचरा पाए जाने पर स्वच्छता कर्मचारियों से सफाई करवाया! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं! निगम प्रशासन स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर पूरी तैयारियों के साथ मैदान पर है, डॉक्यूमेंटेशन अपलोड करने के साथ ही फील्ड में लगातार सफाई की गतिविधियां तेज हो रही है, एसएलआरएम सेंटरों में गीले कचरे से खाद बनाया जा रहा है, सूखे कचरे को अलग-अलग करते हुए इसका विक्रय किया जा रहा है! डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए ई रिक्शा में भी बढ़ोतरी की गई है! सफाई के संसाधनों में बढ़ोतरी होने के बाद वार्डों में डंपिंग साइट समाप्त हो रहे हैं!