खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर देवेन्द्र यादव ने भिलाइवासियों के हित में रखी मांग मिले सेल चेयरमैन अनिल कुमार से, Mayor Devendra Yadav got a demand from SAIL chairman Anil Kumar in the interest of the residents

भिलाई / भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज दिल्ली में अनिल कुमार चौधरी चेयरमेन,स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार, नई दिल्ली से मुलाकात की । जहां करीब 3 घंटे तक भिलाईवासियों सहित बीएसपी कर्मचारी व रिटायर्ड कमियों आदि सभी के हित और विकास के विभिन्न विषयों को लेकर लंबी चर्चा की । साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने चेयरमेन अनिल कुमार चौधरी को सभी विषयों पर लंबी चर्चा करने के साथ ही बैठक में बीएसपी श्रमिकों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों की मांगों को लेकर भी लंबी चर्चा की और इन सभी श्रमिकों, अधिकारी व कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने विशेष चर्चा कर मांग रखी। विधायक श्री यादव ने चेयरमेन अनिल कुमार चौधरी को मांग पत्र सौंपा । जिस पर चेयरमेेन अनिल कुमार चौधरी ने विधायक श्री यादव को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही पहल करेंगे ।

 

 

Related Articles

Back to top button