Uncategorized

आरोपी जेई और पत्नी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी सीबीआई, बच्चों के यौन शोषण का मामला

50 बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार जेई रामभवन को कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद सीबीआई ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई टीम आरोपी से अपराध करने के तरीके और अपराधों का ब्योरा जुटाने की कोशिश कर रही है। रामभवन का उसकी पत्नी और यौन उत्पीड़न के शिकार बच्चों से आमना-सामना भी सीबीआई कराएगी। नरैनी (बांदा) के मूल निवासी सिंचाई विभाग के निलंबित जेई रामभवन को मासूम और नाबालिग बच्चों के यौन शोषण के आरोप में दिल्ली सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया था। बांदा की पॉक्सो कोर्ट पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया था। कोर्ट के आदेश पर सीबीआई गुरुवार की सुबह आरोपी रामभवन को जेल से पांच दिन की कस्टडी रिमांड पर लेकर
चित्रकूट पहुंच गई। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम ने रामभवन की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है। टीम गुरुवार की रात अथवा शुक्रवार को रामभवन की पत्नी को बुलाएगी। इसके बाद उसे और रामभवन को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ टीम पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस बारे में अफसरों की रामभवन की पत्नी और पीड़ित बच्चों के परिजनों से बात भी हो चुकी है।सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने यौन उत्पीड़न के शिकार बच्चों कई बच्चों को भी ढूंढ निकाला है। टीम इन बच्चों का भी रामभवन से आमना-सामना करा सकती है। ताकि, रामभवन की करतूत सामने आ सके। सीबीआई आरोपी को उन स्थानों पर भी ले जाएगी जहां उसने अपराध को अंजाम दिया है। कुल मिलाकर सीबीआई कस्टडी रिमांड के दौरान बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोपी रामभवन अपराध करने के तरीके और उसके साथियों के बारे में जानकारी हासिल करेगी।युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही
कपसेठी क्षेत्र की एक युवती ने वर्ष 2012 में खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में निलंबित जेई रामभवन का नाम उछला था। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की तह तक जाने की भी सीबीआई कोशिश कर रही है। सीबीआई टीम ने गुपचुप तरीके से वहां गई जहां युवती परिवार के साथ किराए पर रहती थी। फिलहाल मामले में टीम के हाथ कुछ लगा या नहीं। इस बारे में कोई कुछ बताने को राजी नहीं

Related Articles

Back to top button