कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग शुरू, सीएम भूपेश बघेल भी है मौजूद, Congress working committee meeting begins, CM Bhupesh Baghel is also present
नई दिल्ली / बिहार चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस पार्टी में चल रही है आंतरिक कलेश के बीच शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है । बता दें कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए ये बैठक काफी अहम होने वाली है। बिहार चुनाव के बाद जिस तरह से पार्टी में आंतरिक कलह सभी के सामने आई है, जाहिर सी बात है कि उसने पार्टी की किरकिरी जरूर कराई है। ऐसे में पार्टी के अंदरूनी झगड़ों को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है । कांग्रेस वर्किंग कमेटी की ये मीटिंग आकस्मात हो रही है, क्योंकि अभी तक CWC और पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा अगले महीने दिसंबर में होनी की संभावना थी, लेकिन अचानक बुलाई जा रही इस मीटिंग में जरूर कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं । इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग बिहार चुनाव से पहले अगस्त में बुलाई गई थी। उस मीटिंग में ही सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद को छोड़ने की बात कही थी। आपको बता दें कि वो मीटिंग कांग्रेस के 23 नेताओं के द्वारा सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी के बाद बुलाई गई थी और एकबार फिर से जब कांग्रेस पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं है तो ऐसे मुश्किल समय में फिर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है ।