ग्राम मेड़पाल में देखते ही देखते 10 भैसों की एक साथ मौत, कारण अज्ञात
कोण्डागांव। मेडपाल गांव में अज्ञात कारणों से 10 भैसों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामला जिला व तहसील कोण्डागांव के संवेदनषील क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत कांगा के आश्रित ग्राम मेडपाल का है, जहां 11 अप्रैल को मेडपाल में एक ही मोहल्ले के आसपास के 3 घरों में निवासरत ग्रामीणों के भैंस प्रजाति के कुल 10 पशुओं की देखते ही देखते मौत हो गई। संतीबाई पिता शोभाराम के 2 भैंस व 2 भैंसा, बेलेस्वर पिता देमसिंह पटेल के 2 भैंस व 2 भैंसा और कुमेश्वर पिता देमसिंह पटेल के 1 भैंस व 1 भैंसा की अचानक मौत हो जाने से पशु मालिकों को काफी आर्थिक क्षति पहुंची है। उक्त जानकारी देते हुए पशु मालिकों ने बताया कि 11 अप्रैल 2019 को बारी-बारी से अचानक भैंस बीमार पड़ने लगे, तो उन्होंने पशु औषधालय मर्दापाल के एव्हीएफओ को बुलवाकर बीमार पड़े भैंसों का ईलाज करवाने का प्रयास किया, लेकिन ईलाज करवाने का प्रयास करते-करते ही भैंसों की मौत होने लगी और देखते ही देखते 10 भैंसों की मौत हो गई। इस दौरान ग्रामवासियों के द्वारा पारम्परिक तरीके का उपयोग करते हुए सिरहा को बिठाकर देव से गुहार भी लगाई गई लेकिन भैंसों को नहीं बचाया जा सका। कुल मिलाकर एक अज्ञात कारण/बिमारी से भैंसों की मौत हो गई और गरीब ग्रामीणों को काफी आर्थिक क्षति हुई है और इस आर्थिक क्षति की पूर्ति कैसे हो ? यह एक बडी समस्या है। वहीं वर्तमान में कांग्रेस की सरकार नरवा, गरुआ, घुरवा बाडी का नारा देकर व योजना लागु कर ग्रामीणों को आर्थिक रुप से समृद्ध करने की बात कर रही है।
अब देखने वाली बात ये है कि वर्तमान सरकार मेडपाल के इन ग्रामीणों की मदद् करती है या नहीं ?
सबका संदेश ब्यूरो कोंडागांव, 9425598008