छत्तीसगढ़

संविधान दिवस मनाया गया* – *कोटा ब्लाक के आम्बेडकर सामुदायिक भवन में और कोटा जनपद पंचायत कार्यालय के आम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं भारत का संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया*

*संविधान दिवस मनाया गया* – *कोटा ब्लाक के आम्बेडकर सामुदायिक भवन में और कोटा जनपद पंचायत कार्यालय के आम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं भारत का संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया* *और सविधान दिवस हर्सो उल्लास के साथ मनाया गया*, *तहसीलदार कोटा श्री प्रमोद गुप्ता जी ने संविधान की उद्देशिका की वाचन कराया* ।

 

 


*इस अवसर पर – बिहारी सिंह टोडर, मनोज खांडेकर, चित्रकान्त लहरे, दिनेश बंजारे, कृष्ण जांगड़े, शेखर चतुर्वेदी, सुभाष चतेर्वेदी, यशवंत घृतेस, अनिकेत बंजारे, विकास भारद्वाज, अरविंद चतुर्वेदी, तुलसी ध्रुव जी तहसील कार्यालय कोटा व जनपद पंचायत कोटा के अधिकारी कर्मचारी गण एवं* *अधिवक्ता गण सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे* ।

Related Articles

Back to top button