श्रम विरोधी काला कानून के विरोध में इंटक का धरना प्रदर्शन किया गया
श्रम विरोधी काला कानून के विरोध में इंटक का धरना प्रदर्शन किया गया
कबीरधाम कवर्धा_लोकसभा में श्रम कानून संबंधित 3 विधेयक पास किया गया है यह तीनों बिल प्रवासी और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के परिभाषा को बदल सकते हैं इसका असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजीव तिवारी ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेताओं के विरोध के बावजूद सरकार ने देश में श्रम कानून से जुड़े तीन महत्वपूर्ण बिल पास कराए जो कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए मजदूर विरोधी है जिसमें देश में आजादी से पहले की कानूनों को बदला जा रहा है और इन श्रम कानूनों को बदलकर श्रम संहिताओं में बदलाव लाया जा रहा है जिसमें देश में मजदूरों की स्थिति और ज्यादा दयनीय हो जाएगी ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उद्योगों , कल कारखानों एवं उपक्रमों में काम के 8 घंटे के अधिकार को अब 12 घंटे में बदला जा रहा है। प्रोविडेंट फंड, ई एस आई और मजदूरों के कल्याण से जुड़े कानूनों को बदल दिया गया है ,रोजगार के स्थाई प्रारूप को बदलकर सीमित समय के लिए काम दिया जाएगा ।जिससे नौजवानों का भविष्य बर्बाद होने वाला है केंद्र की भाजपा सरकार ने मजदूरों के विरोध करने का अधिकार को भी खत्म कर दिया है और श्रमिक यूनियन बनाने तथा हड़ताल करने के अधिकार पर भी भारी भरकम जुर्माना लगाने और जेल भेजने तक के प्रावधान कर दी हैं जो मजदूरों को बंधुआ मजदूरी की तरफ धकेलने की तरफ ही काम करता है इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन विधेयकों के जरिए सरकार का इरादा श्रम सुरक्षा को खत्म करना है उन्होंने कहा कि 44 श्रम कानून के बदले 4 लेवर कोडो की प्रक्रिया और सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाई जाए, 50 वर्ष की आयु अथवा 30 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले नियमित सरकारी कर्मचारियों की छटनी व जबरन रिटायरमेंट पर रोक लगाई जाए इन मांगों को लेकर इन मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
आज के धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ,असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यानंद चंद्रवंशी, राहुल सिन्हा प्रदेश, सचिव सतीश त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, नगर अध्यक्ष शिवा बांधवे, अध्यक्ष रामचरण लांझी -भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना अध्यक्ष, दिनेश बर्वे, उत्तम चंद्रवंशी, रमाशंकर विश्वकर्मा, अजय बंजारे, अशोक बंजारे, दीपचंद चंद्रवंशी ,अनिल प्रदेश कोषाध्यक्ष तुलाराम धुर्वे, जिला मीडिया प्रभारी सुनील श्रीवास, कुंवर सिंह नाग मुन्ना यादव, राम गंधर्व ,ऋषि सोनवानी प्रतीक मिश्रा, सियाराम साहू मोहम्मद सलमान,राजेश पटेल, विजय भट्ट, सहित बड़ी संख्या में श्रमिक साथी उपस्थित रहे