छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बड़ी खबर : भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र के एक कंपनी में लगी भीषण आग, Big news: a fire broke out in a company in Bhilai’s industrial area

छत्तीसगढ़ / भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र छावनी के एक कंपनी में लगी भीषण आग । जिस कंपनी में आग है, वो एक केमिकल रही है । आग का काला धुंआ 5 किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा है । फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। कंपनी का नाम उत्कल हाइड्रो कार्बन्स बताया जा रहा है । पुलिस ने बताया कि टेबलेटिंग सेक्शन में आग लगी है, जहां डामर के टैबलेट बनाए जाते हैं। करीब एक बजे के आस-पास कंपनी में आग लगी थी । उस दौरान कंपनी में कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है । करीब सवा दो बजे के तीन ड्रमों में धमाका भी हुआ था, बताया जा रहा है कि उनमें केमिकल भरा हुआ था । घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई थी । उन्हें काबू में करने के लिए जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है । अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है ।

Related Articles

Back to top button