बीजापुर : मुर्गीपालन एवं अण्डा उत्पादन का प्रशिक्षण ले रही है स्व-सहायता समूह की महिलाएं
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट उन्नति के अतंर्गत मनरेगा योजना में 100 कार्य दिवस पूर्ण कर चुके मनरेगा श्रमिकों के परिवार के युवाओं हेतु मुर्गीपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूह को आजीविका से जोड़ने ग्राम पंचायत मद्देड़ में मुर्गीपालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से स्व-सहायता समूह के महिलायें मुर्गीपालन एवं अण्डा उत्पादन से संबंधित सभी विषयों पर गहन प्रशिक्षण ले रही हैं। यह प्रशिक्षण 23 नवम्बर से 28 नवम्बर तक आयोजित होगा। इस प्र्रशिक्षण में 8 पंचायतों की महिला स्व-सहायता समूहों की महिलायें भाग ले रही हैं। ग्राम पंचायत संगमपल्ली, पामगल, कोत्तापल्ली, उसकालेड़, दमपाया, तमलापल्ली, मिनकापल्ली, मद्देड़ के समूह की महिलाएं उपस्थित थी। प्रशिक्षण के संबंध में सीईओ जनपद पंचायत श्री मनोज बंजारे ने बताया कि कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए मुर्गीपालन एवं अण्डा उत्पादन की गहनता से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य आर्थिक गतिविधियों में सीमेंट पोल, सीमेंट ईट, साग-सब्जी उत्पादन सहित अन्य प्रकार की गतिविधियों के बारे में भी स्व-सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी तरह बीजापुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनोरा, भैरमगढ़ में जांगला और उसूर के मुरकीनार पंचायत में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।