छत्तीसगढ़

बहु प्रतीक्षित धान उपार्जन केंद्र परासी हुई स्वीकृत मछुआ जिलाध्यक्ष छोटे लाल केवट ने कहा भूपेश हैं तो भरोसा है

बहु प्रतीक्षित धान उपार्जन केंद्र परासी हुई स्वीकृत मछुआ जिलाध्यक्ष छोटे लाल केवट ने कहा भूपेश हैं तो भरोसा है

जिला गौरेला पेड्रा मरवाही के मछुआ बहुल क्षेत्र परासी में धान उपार्जन केंद्र हुई स्वीकृत,
दरअसल मछुआ बहुल क्षेत्र चंगेरी परासी और अन्य गांवों के द्वारा धान उपार्जन की लगातार मांग की जा रही थी, मरवाही उपचुनाव के दौरान गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के समक्ष मछुआ जिला अध्यक्ष छोटेलाल केवट सभी जनमानस ने धान उपार्जन केंद्र के समस्या को अवगत कराये थे, मछुआ बहुल क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित धान उपार्जन केंद्र परासी स्वीकृति प्रदान कराने के लिए गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मरवाही के मछुआ बहुल क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग किया था,
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, वहीं मछुआ बहुल क्षेत्र मे धान उपार्जन केंद्र परासी की स्वीकृति मिलते ही क्षेत्र के सभी किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, मछुआ बहुल क्षेत्र परासी मे गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का आभार प्रकट करते हुए मछुआ जिला अध्यक्ष छोटेलाल केवट ने कहा मछुआ समाज के शिरोमणि माननीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद जी जिस प्रकार पूरे छत्तीसगढ़ में मछुआ समाज की ख्याति को बढ़ा रहे हैं, उसी प्रकार अपने प्रथम आगमन से ही मछुआ बहुल क्षेत्र परासी की समस्याओं की सुधि लेते हुए जो बहुप्रतीक्षित मांग पूरा करके माननीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने क्षेत्र के किसानों को बहुत बड़ी सौगात दिया है, पूरा मछुआ बहुल क्षेत्र चंगेरी परासी माननीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का सदैव आभारी रहेंगे, जिला अध्यक्ष मछुआ छोटे लाल केवट ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस सरकार ने मरवाही की चर्चित और हाई प्रोफाइल सीट मरवाही उपचुनाव में जीत की नई ऐतिहासिक परिभाषा लिखी है, निश्चित ही जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में विकास का खजाना खोला है, भूपेश सरकार है तो पूरा भरोसा है

 

 

,
गौरतलब है कि मछुआ बहुल क्षेत्र चंगेरी परासी की बहुप्रतीक्षित मांग धान उपार्जन केंद्र की स्वीकृति से किसानों के लंबे समय से रुके अटकले चल रहे थे,किसानों के चेहरे में उम्मीद का नया बीज बोकर कांग्रेस सरकार ने विकास की पथ पर चलने का नया रोडमैप तैयार किया है, निश्चित ही कांग्रेस सरकार की पहल से किसान विकास की नई गाथा लिखेंगे, फिर एक बार जय जवान जय किसान का नारा गूंजेगा,

Related Articles

Back to top button