छत्तीसगढ़

चारपारा के रोजगार सहायक के खिलाफ शिवसेना ने की जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की मांग

*चारपारा के रोजगार सहायक के खिलाफ शिवसेना ने की जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की मांग

 

*सरपंच पति को बनाया गया है ग्राम पंचायत चारपारा में रोजगार सहायक*

*कब खुलेगा जिम्मेदार अधिकरियों की नींद 2 साल से चल रहा है मामला*

सबका सँदेश
कान्हा तिवारी
जिला ब्यरो —

*मालखरौदा।* जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चारपारा के रोजगार सहायक के खिलाफ शिवसेना ने जांजगीर चांपा मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि जल्द से जल्द रोजगार सहायक के ऊपर जांच कर कारवाई की जाए

दरअसल पूरा मामला है कि जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चारपारा के सरपंच पति को रोजगार सहायक बनाया गया है जिससे लेकर आज शिवसेना इकाई जांजगीर-चांपा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है बता दें कि नियुक्ति के समय अगले पंचवर्षीय में रोजगार सहायक की मां भी पंच थी जबकि नियमानुसार ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि के रिश्तेदार या करीबी को रोजगार सहायक नहीं बनाना है फिर भी नियमों को दरकिनार करते हुए ग्राम पंचायत चारपारा के सरपंच पति को रोजगार सहायक बनाया गया है

*रोजगार सहायक की नियुक्ति के पूर्व पंच वर्सी में उसकी मां थी पंच*
ग्राम पंचायत चारपारा के रोजगार सहायक की नियुक्ति अगले पंचवर्षीय में हुआ था जिस दौरान उसकी मां ग्राम पंचायत छपारा में रोजगार के पद में थी फिर भी नियमों को ताक पर रखकर अपने बेटे को रोजगार सहायक मनाया गया जिम्मेदार अधिकारियों का चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं

*इन नियमों का उड़ाया गया धज्जियां*
आपको बता दें कि नियमानुसार किसी भी ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक नियुक्ति की जाती है तो किसी जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार या करीबी को रोजगार सहायक की नियुक्ति नहीं करना है लेकिन ग्राम पंचायत चारपारा में नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया गया और सरपंच पति को ही रोजगार सहायक नियुक्ति किया गया है

शिवसैनिकों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जांजगीर चांपा से निवेदन किया है कि मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चारपरा के रोजगार सहायक के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही करें । ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से चंदन धीवर जिला महासचिव, दिलेश्वर विश्वकर्मा जिलासचिव, बलभद्र पटेल जिलासचिव, चन्द्रशेखर बरेठ जिला उपाध्यक्ष, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, रमेश साहू जिला कार्यकारिणी, वेद प्रकाश पटेल ब्लॉक प्रभारी मालखरौदा, केदारनाथ बरेठ ब्लॉक प्रभारी बम्हनीडीह, रामेश्वर सोनवानी, सोनू धीवर व अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button