छत्तीसगढ़

नवीन सेवा सहकारी समिति मल्दा में जो सेवा सहकारी समिति का नाम है वो संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के देन* :- *सुशील साहू

*नवीन सेवा सहकारी समिति मल्दा में जो सेवा सहकारी समिति का नाम है वो संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के देन* :- *सुशील साहू

 

*नवीन सेवा सहकारी समिति ग्राम मल्दा में धान चबूतरा निर्माण का लागत राशि 8.76 लाख का हुआ भूमिपूजन*

*छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व नवागढ़ विधानसभा के यशस्वी विधायक व संसदीय सचिव माननीय श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के अनुशंसा पर हुईं स्वीकृति*

*नांदघाट ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील साहू व ग्राम मल्दा के पंचायत प्रतिनिधियो ने किया भुमिपूजन*

*नांदघाट ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील साहू ने कहा कि ग्राम मल्दा नवीन सेवा सहकारी समिति के स्वीकृति करने पर छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक माननीय श्री गुरुदयाल सिह बंजारे जी का किया नवीन सेवा सहकारी समिति व धान रखने के लिए चबूतरा निर्माण की स्वीकृति देने पर किया धन्यवाद ज्ञापित*

*इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील साहू जी के द्वारा भूमिपूजन किया जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच श्री मति चम्पा मनोज* *साहू,छोटेलाल साहू वरिष्ठ कांग्रेस व सदस्य सेवा सहकारी समिति नांदघाट,लेखराम साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष नवागढ़,साधराय मधुकर पूर्व सरपंच पौंसरी*, *आरिफ बांठिया प्रदेश उपाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस,अरुण कुमार साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी** *समिति नांदघाट,लता जगदीश साहू सरपंच मगरघटा,तारा महेश साहू सरपंच केशला,खेमिन किशन साहू सरपंच पौंसरी, मोहित राम साहू उपसरपंच मल्दा,श्रवण साहू वरिष्ठ* *कांग्रेस,संतोष साहू,फेकूराम साहू,महेशिया आंनद राम साहू,विशाखा बीरेंद्र साहू,सीमा रामु साहू,जगत देवांगन, बिमला तोरण सोनवानी, रामप्रसाद बारले,मीना भागवानी निषाद,उषा परमानंद निषाद,जीवनलाल वर्मा,संतरा कुसी जांगड़े,दिलीप कुमार साहू,जन्मेजय साहू,रामाधार साहू,सेवाराम साहू,दुकालू साहू,गुहाराम साहू,परमेश्वर साहू,रामु देवांगन, पुनीत साहू,सरहु साहू,


*सुरेंद्र साहू,सुरेंद्र चौहान,गंगाराम, रामु यादव,हीरालाल,ठाकुरराम,भूरेलाल भारती, मोहन,घनस्याम, बलदाऊ,फागुराम,रवि यादव,बिपत,आजुराम,समेसर निषाद,बलराम यादव,छेदुराम,जीवन ठाकुर, लोमश,एवं भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे*
????????????????????????????????????

Related Articles

Back to top button