खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टी 20 क्रिकेट मैच का मेयर देवेंद्र ने किया शुभारंभ, Mayor Devendra inaugurated T20 cricket match

भिलाई /  छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय क्रिकेट टी 20 चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 ग्राउंड पर आयोजित टी 20 मैंच में छत्तीसगढ़ की जानी-मानी आठ टीमों ने भाग लिया। इस ओपनिंग मैच के आयोजन में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित हुए और उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा भिलाई क्षेत्र में अभी हमने बहुत से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेलों के स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में खुर्सीपार अंडा चौक क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण किया। जिसका मुख्यमंत्री अपने कर्म कमलों से उद्घाटन किया। ऐसी ही भिलाई नगर में हम खिलाडिय़ों की खेल के प्रति उत्साह को देखते हुए हम भिलाई में एकेडमी की भी व्यवस्था की जा रही हैं और उन्होंने आज सेक्टर-2 ग्राउंड पर ही मैराथन दौड़ भी लगाई और छत्तीसगढ़ राज्य को अपने शब्दों में यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के 2 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई भी दी।  ओपनिंग मैच के दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त की और ट्रांस करा के मैच को आरंभ किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के महामंत्री ख्वाजा अहमद ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेल प्राधिकरण की स्थापना की घोषणा की जो छत्तीसगढ़ बनने से अभी तक हुआ नहीं हुआ था वह काम हमारे मुख्यमंत्री ने करके दिखाया। जैसे कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का जो कार्य भिलाई के भलाई के लिए किया जा रहा है । इस मौके पर छत्तीसगढ़ के आठ टीमों ने भाग लिया और सभी ने शपथ भी लिया कि हम क्रिकेट के नियमों का पालन करते हुए खेल भावना से क्रिकेट खेलेंगे। इस मौके पर अतिथि के रूप में ओपी सिंह, हरि सिंह, यूहन्ना सौरव पांडे, सिमरन सिंह, राहुल, विनय और बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।  इस टूर्नामेंट का समापन 20 दिसंबर को किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि होंगे देवेंद्र यादव जी विधायक भिलाई नगर।

Related Articles

Back to top button