खास खबरदुर्ग भिलाई
जयप्रकाश ने किया मितानिनो का सम्मान
भिलाई /मितानिन दिवस है और इस मौके पर प्रदेशभर में जगह-जगह मितानिन बहनों का सम्मान किया जा रहा है। पार्षद जय प्रकाश यादव ने मितानिन बहनों को प्रणाम कर तथा तिलक लगाकर उनको श्रीफल से सम्मानित किया। उन्होंने मितानिन बहनों द्वारा की जा रही चिकित्सा, सफाई तथा अन्य क्षेत्रों में उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मितानिन बहनों ने सामूहिक और पारंपरिक गीत गाया जिससे वहां पर मौजूद सभी लोगों का दिल गद-गद हो गया। इस पावन मौके पर पार्षद जय प्रकाश यादव ने मितानिन बहनों को सम्मानित किया ।मितानिन सम्मान अवसर पर पार्षद जयप्रकाश यादव राम कुमार गुप्ता शरद बिजवे कोटेश्वर राव गोवर्धन साहू सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।