खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एक दिसंबर तक सेक्टर वन गार्डन का हो सकता है लोकार्पण,निर्माण कार्य अंतिम चरण में

महापौर यादव पहुचे सेक्टर एक गार्डन,कार्य जल्द पूरा करने दिये निर्देश

भिलाई। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव जल्द ही शहर की जनता को एक बड़ी और खूबसूरत सौगात देने वाले हैं। एक खूबसूरत गार्डन जो सर्व सुविधा युक्त होगा। जहां अपनी छत्तीसगढ़ संस्कृति और सभ्यता, लोक नृत्य आदि की झलक देखने को मिलेगी वहीं दूसरी ओर बच्चों के खेलने से लेकर बुजुर्गों के सैर करने और योग करने के लिए भी बेहतर सुविधाएं होगी। यही नहीं यह पूरी तरह से ऑक्सीजन जोन होगा। जहां लोगों को भरपूर आक्सीजन मिलेगा।

यह सब संभव होगा महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से। महापौर देवेंद्र यादव सेक्टर 1 में पावर हाउस रेल्वे स्टेशन के पास 1करोड़ 44 लाख की लागत से एक भव्य गार्डन का निर्माण कार्य करा रहे है। जिसका निरीक्षण करने के लिए सोमवार को महापौर देवेंद्र यादव पहुंचे। महापौर श्री यादव ने गार्डन का निरीक्षण किया और संबंधित एजेंसी से गार्डन में कुछ कमियां पाए जाने पर उन्हें निर्देश दिया कि वे जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा करें। कही कोई लापरवाही व गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। महापौर श्री यादव ने निर्देश दिया है कि जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा। इस पर संबंधित एजेंसी ठेकेदार ने बताया कि काम पूर्णता की ओर है। पेंटिंग काम चल रहा है और जल्द ही गार्डन लोकार्पण के लिए तैयार हो जाएगा।

गौरतलब है कि सेक्टर 1 गार्डन में तीन अलग-अलग उद्यान है। एक आयुर्वेद पौधों का दूसरा रंगबिरंगे खूसबूदार फूलों का औैर तीसरा सामान्य गार्डन का है। तीनों को मिलाकर एक गार्डन बनाया गया है। जहां बच्चों के खेलने की सुविधाएं होगी। योगा शेड बनाया गया है। जहां लोग आराम से रोज योगा कर सकते हैं। वहीं यहां गार्डन में बड़े-बड़े पेड़ है। यह पूरी तरह से ऑक्सीजन जोन है। जहां भरपूर मात्रा में लोगों को आक्सीजन मिलेगा। भिलाई के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए महापौर की पहल से इस गार्डन को बनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button