खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

किसान के आत्महत्या करने पर उसके परिवार को पांच लाख मुआवजा और नौकरी देने सौंपे ज्ञापन

दुर्ग । दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड क्षेत्र में आने वाले ग्राम डोमा के अन्नदाता किसान द्वारा की गई आत्महत्या के लिए परिवार को 5 लाख रूपये आर्थिक सहायता एवं परिवार जन को सरकारी नौकरी देने हेतु भाजपा ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। अपने आप को किसानों का हितैषी कहने वाली सरकार के राज में लगातार अन्नदाता किसानों का आत्महत्या करना इस सरकार के चेहरे को उजागर करती है।

प्रदेश में लगातार अन्नदाता किसानों के द्वारा कर्ज के बोझ तले दबने के कारण लगातार आत्महत्या किया जा रहा है जिले के ही यह दूसरी घटना साजा विधानसभा क्षेत्र के जो कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का क्षेत्र है। क्षेत्र के ग्राम डोमा निवासी प्रेम लाल ने आत्महत्या कर ली जिसके चलते उसके परिवार में जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है परिवार के सदस्यों के जीवनयापन की समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से दुर्ग जिला किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर के नेतृत्व में दुर्ग जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर परिवार को तत्काल पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता तथा परिवार जन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग ज्ञापन में की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र साहू, मोरध्वज साहू मोनू उपस्थित रहे

ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री और जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ प्रदेश के अन्नदाता किसान भाइयों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की अपने दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया था पर यह उम्मीद जल्दी टूट जाएगी किसी ने कल्पना नहीं की थी आज प्रदेश के अन्नदाता किसान अपनी धान की उपज पैदा करने के बाद भी उसे बेच नहीं पाया है जिसके चलते उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और तो और जिस धान समर्थन मूल्य की बात प्रदेश सरकार ने की थी उस की बकाया राशि पूरे 1 साल बीतने के बाद भी अभी तक के द्वारा नहीं दी गई है पूरा सरकारी तंत्र अपने में ही व्यस्त है और मस्त हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान मोर्चा जिला महामंत्री रितेश टांक, भीषम मढरिया, संतोष सिन्हा, रिजु ताम्रकार सहित किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button