मुंगेली कलार समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती
मुंगेली कलार समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती
मुंगेली कलार समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती मुंगेली कलार समाज भवन में सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु जी का पूजा अर्चना किया गया वह उनके इतिहास के बारे में बताया गया covid 19 महामारी को देखते हुए समाज द्वारा एवं सरकारी नियमों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाज द्वारा छोटे रूप में पूजा अर्चना किया गया फिर मीडिया प्रभारी कान्हा जायसवाल बोले की मुंगेली में आगे चलकर शासन प्रशासन से सहस्त्रबाहु चौक का मांग करेंगे और एवं आगे की कार्यक्रम का विवरण बताया गया जिसमें प्रमुख रूप से अमन जायसवाल संदीप जायसवाल प्रकाश जायसवाल हरीश जायसवाल शरद जायसवाल कान्हा जायसवाल पुष्कर जायसवाल जानू जायसवाल कैलाश जायसवाल एवं भारी संख्या में बच्चे एवं महिलाओं शामिल हुए