छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक

दुर्ग। परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने के लिए दुर्ग जिले में 21 नवंबर से शासकीय अस्पतालों में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 21 नवंबर से  लेकर आगामी 4 दिसंबर तक  सरकारी अस्पतालों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में इच्छुक हितग्राहियों को परिवार नियोजन संबंधी सलाह  एवं सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा।इसके अलावा मितानिन बहनें भी घर घर जाकर सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन की सामग्री का वितरण के साथ लोगों को परिवार नियोजन हेतु जागरुक करेंगी। जिले की जिन 06 शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किया जाएगा वे हैं- जिला चिकित्सालय दुर्ग में  प्रति बुधवार, सिविल अस्पताल सुपेला में  प्रति मंगलवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में  प्रति शुक्रवार एवं  हितग्राहियों के उपलब्धता अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में प्रति बुधवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा में प्रति सोमवार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में  प्रति गुरुवार को किया जाएगा।

दो चरणों मे होगा पखवाडे का आयोजन- पखवाडे का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण मोबिलाइजेशन फेज में मोर मितान मोर संगवारी चौपाल का आयोजन कर पुरुष नसबंदी से संबंधित समस्त जानकारी, फायदे तथा पुरुष नसबन्दी से संबंधित फैली भ्रांतियों और मिथकों  को दूर करने के लिए काउंसलिंग की जाएगी।इसके बाद इच्छुक हितग्राहियों की सूची तैयार कर उनका पंजीयन किया जाएगा। द्वितीय चरण यानि कि सर्विस डिलीवरी फेज में जिले के 06 सरकारी अस्पतालों  में पंजीकृत पुरुष हितग्राहियों का  नसबंदी का ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही परिवार नियोजन के समस्त साधनों का निवेशन एवं वितरण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button