स्कन्द षष्ठी समारोह की शुरुआत

भिलाई। स्कन्दाश्रम में एक दिवसीय स्कन्दषष्ठी समारोह की शुरुआत अनुज्ञा, श्री विघ्नेश्वर पूजा, पुन्याग वचनम्महा संकल्प,आचार्य वर्णन,रिक्विक् वर्णन, कलश स्थापना के साथ हुई। प्रात:8.00 बजे संकटहर गणपति हवन व इसके पश्चात् महालक्ष्मी हवन हुआ। प्रात:11.30 बजे सुब्रामन्या माला मूल मंत्र जप एवम् हवन सम्पन्न हुआ। दाम्पत्य,सुहासिनी कन्या एवम् वडुगराजा पूजा हुई, दोपहर 1.30 बजे महा पूर्ण आहुती एवम् महादीप आराधना के साथ दोपहर का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सांध्यकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 5.30 बजे सुब्रामन्या शत्रुसंहारा अर्चना और वेल पूजा हुई रात्रि 8.30 बजे महोत्सव का समापन हुआ। इस पूरे आयोजन में सभी भक्त जनों नें कोविड-19 के सभी निर्देशों का पालन किया। भक्तजनों नें मास्क एवं सोशियल डिस्टेंसिंग का पूर्णत:पालन किया। स्कंदाश्रम परिवार तथा षण्मुख सेवा समीति के स्वयंसेवकों तथा उनके परिजनों के द्वारा ही सीधी सहभागिता निभाई गयी। भक्तजनों नें यू ट्यूब के स्कन्दाश्रम में चल रहे लाइव टेलीकास्ट में अपने घर से ही संकल्प लेकर इसमें सहभागिता निभाई। स्कन्दाश्रम के प्रमुख सूत्रधार आचार्य मणी स्वामी के निर्देश्न में दक्षिण भारत के प्रमुख आचार्य एन.गणश्क्ति, आर.आनन्द तथा एस.प्रशन्त द्वारा सभी हवनों को सम्पन्न कराया गया।