निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन…जानिए क्या है मामला
दुर्ग – एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा द्वारा जिला चिकित्सालय दुर्ग में हुई घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि कल रात दिनांक 19/11/2020 को लगभग रात्रि 9.30 बजे डॉ जयंत चंद्राकर के द्वारा तेज रफ्तार दो पहिया वाहन में जिला चिकित्सालय परिसर में प्रवेश कर रहा था, जिसे अस्पताल परिसर के पार्किंग के कर्मचारियों द्वारा रोकने की कोशिश की गई, किन्तु उसके द्वारा बाइक की रफ्तार को और तेज करते हुए अस्पताल के अंदर ले जाकर खड़ी कर दिया गया। जिसे पार्किंग के कर्मचारियों के द्वारा समझाया गया, तो उसके द्वारा अस्पताल परिसर में मां-बहन की बुरी बुरी गाली गलौज करने लगा, जिससे वहां पर अन्य लोगों को बहुत बुरा लगा, तब कर्मचारियों के द्वारा उससे कहा गया की भैया गाली गलौज मत करो, और अपनी वाहन स्टैंड पर लगाओ तब उसके द्वारा कहा गया कि में यहां स्टाफ का आदमी हूं, तुम लोगो को जो करना है करो, जिसको बताना है बताओ मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता है, तुम लोग मुझे अभी जानते नहीं हो। बहुत समझाइश देने के बाद भी उसके द्वारा कुछ अन्य लोगो को बुलाकर पार्किंग में अस्थाई रूप से बनाए गए गुमटी में तोड़ फोड़ किया गया, जहां पर रखे पार्किंग के हिसाब किताब के रुपए पैसे को भी ले गया। इसके पूर्व भी एनएसयूआई के द्वारा शासकीय चिकित्सालय के कुछ कर्मचारियों व डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत किया गया था। जिसको लेकर चिकित्सालय के सी. एस बालकिशोर देवांगन के द्वारा देख लेने व झूठे केस में फसा देने की बात कही गई थी ।
ऐसा महसूस होता है कि पूर्व में किए गए शिकायतों को लेकर दुर्भावना से ग्रस्त होकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फसाया जा रहा है। डॉक्टरों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए मरीजों को प्राइवेट अस्पतलों में ले जाने के लिए बाध्य करना एवं डिलवरी के समय महिलाओं की नाजुक स्तिथि का हवाला देकर, प्राइवेट अस्पतालों का पता बताकर भर्ती करवाने का दबाव बनाना ।
इस सब कृत्यों को देखते हुए जिला चिकित्सालय दुर्ग में लगे सी सी टीवी के फुटेजों को निकलवाकर व उक्त घटनाओं को निष्पक्ष जांच करवाते हुए आरोपी डॉ जयंत चंद्राकर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया ।
एनएसयूआई ने मांग की गई है कि सी सी टीवी फुटेज को देखकर चिन्हित करे और दोषी व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही किया जावे ।
ज्ञापन सौंपने वालों में शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा, अमोल जैन, विनिश साहू, हरीश देवांगन, विकाश राजपूत, विकाश साहू, सोनू यादव, गोल्डी कोसरे ,नैमुर, सहित एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।