खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, अपनी भाभी की नाबालिग भांजी के साथ किया था दुष्कर्म
भिलाई / स्मृति नगर पुलिस ने माडल टाउन से एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है, दुष्कर्म पीड़िता की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है, वो अपनी मौसी के साथ उसके घर पर रह रही थी, मौसी सब्जी लेने बाज़ार गई थी तब पीड़िता घर पर अकेले थी, अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उसके पड़ोस में रहने वाले देवर ने ही उसके साथ दुष्कर्म कर डाला, मौसी जब सब्जी लेकर वापस आई तो उसने अपनी आपबीती बताई, जिसके बाद उसने अपने देवर को चप्पलों से मारते हुए घर में बंद कर दिया और पीड़िता को लेकर स्मृति नगर चौकी पहुची, जहा पीड़िता की रिपोर्ट पर आगे के कार्यवाही की जा रही है ! पीड़िता के परिजनों के अनुसार एक बार पहले भी आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास किया था !