छत्तीसगढ़

बेमेतरा लोक निर्माण विभाग में सौंदर्यीकरण के नाम पर भारी घोटाला:नीतू कोठारी पार्षद

जय स्तंभ चौक निर्माण में ₹7 लाख 18 हजार की स्वीकृत काम का अता-पता नहीं सूचना के अधिकार से मिली जानकारी

बेमेतरा लोक निर्माण विभाग में निविदा प्रपत्र 1/9/2020 के अनुसार बेमेतरा शहर के भीतर सड़क सौंदर्यीकरण के नाम पर भारी घोटाला की आशंका हो रही है जबकि शासन ने शासकीय कन्या हाई स्कूल से होते हुए जय स्तंभ चौक, कलेक्टर बंगला होते हुए पुराना बस स्टैंड सिग्नल चौक से दुर्ग रोड गस्ती चौक से शीतला मंदिर और सिंघौरी तालाब तक के लिए तकरीबन 36 लाख 46 हजार रुपए स्वीकृत की है जबकि कार्य सड़क में पूर्व से बने डिवाइडर के बीच पुराने विद्युत खंभों में ही लाइटिंग की व्यवस्था करके राशि की गड़बड़ी की गयी
प्राप्त निविदा पपत्र के अनुसार शासकीय कन्या हाई स्कूल से कलेक्टर बंगला के पास तक सौंदर्यीकरण के लिए 6 लाख 92 हजार रुपये यही नही इसी मार्ग के मध्य में बने जय स्तंभ चौक के आसपास के नाम पर 7 लाख 18 हजार रुपये स्वीकृत किया गया है जबकि शासकीय कन्या हाई स्कूल से कलेक्टर बंगला के लिए अलग राशि स्वीकृत है ऐसा लगता है कि एक जगह के लिए अलग अलग नाम से राशि स्वीकृत करा ली गयी हो
यही नही पुराना बस स्टैंड से गस्ती चौक तक के लिए 7 लाख 13 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुआ है इसके बाद वार्ड नम्बर 16 मेन रोड दुर्ग की ओर सौंदर्यीकरण के लिए 7 लाख 57 हजार पुनः सड़क सौंदर्यीकरण के लिए, शीतला मंदिर चौक से आसपास के लिए 7 लाख 66 हजार रुपये इस तरह से कुल 36 लाख 46 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई जबकि सड़क सौंदर्यीकरण के नाम पर सड़क में कोई खास काम नहीं किया गया है जबकि पूर्वर्ती भाजपा सरकार के द्वारा सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर में लगे विद्युत पोल में ही विद्युत झालरों को लगाकर छोड़ दिया गया है इसके अलावा शासकीय कन्या हाई स्कूल के आसपास पुराने पेड़ों को रंग पेंट कर तथा सिविल लाइन की दीवारों में भित्ति चित्र बनाकर सौन्दर्यी करण
का स्वरूप दे दिया गया लोक निर्माण विभाग बेमेतरा से निर्माण कार्य में भारी घोटाले की जानकारी मिली है इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों से जानकारी ली गई मगर जवाब देने से कन्नी काट लीये
नगर सौन्दर्यी करण के नाम पर ही नही बल्कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से केवल सड़क किनारे घास फूस और लोहे का ग्रिल लगाकर छोड़ दिया गया है पुराने पेड़ों की डंगाली काटकर उसे व्यवस्थित कर गार्डन का स्वरूप दे दिया गया तथा काम पूरा होने का पलीता लगाया गया जबकि बेमेतरा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया गया है

====

इस मामले को राजनीतिक रूप से रंग देकर दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है,साथ ही  इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की जाएगी एवं सभी मामले को लेकर हाई कोर्ट भी जाएगी
नीतू कोठारी
पार्षद, नगर पालिका बेमेतरा

=====

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button