
छत्तीसगढ़ में नक्सली प्रभावित जिला सुकमा में नक्सलियों ने एक और खूनी वारदात को अंजाम दिया है । गांव में ही जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने दो युवक की बेरहमी से हत्या कर दी । वारदात के बाद नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया। जिसमें नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने 17 नवंबर को वारदात को अंजाम दिया। दोनों युवकों के खिलाफ नक्सलियों ने मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। वहीं जनअदालत लगाकर दोनों की हत्या कर दी ।