शाशन द्वारा प्रतिबंधित कार्यों पर किये गये व्ययों के भुगतान पर लगे रोक- के के ध्रुव
केशकाल। शासन के निर्देशानुसार व योजना अन्तर्गत निम्नानुसार कार्यो के लिये किया गया व्यय पूर्णतयः प्रतिबंधित किया गया है –
मुरमीकरण कार्य पर व्यय, स्थानीय उत्सव पर व्यय, धार्मिक स्थल में निर्माण मरम्मत पर व्यय, स्वागतप्रवेश द्वार निर्माण पर व्यय, निर्माण कार्यो का शिलान्यास लोकार्पण भूमि पूजन मंत्रीय कार्यक्रम पर व्यय, सरपंचपंच के राज्य स्तरीय सम्मेलन के आवागमन व्यय, पशु चिकित्सा शिविर के आयोजनों पर व्यय, विभिन्न स्तर के निर्वाचन पर व्यय, जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम सुराज अभियान आयोजन पर व्यय, किसी परिवार व्यक्ति को सहायता अनुदान राशि पर व्यय, ऐसी योजना का प्रचार-प्रसार, फोटोकापी, स्टेशनरी पर व्यय जिसमें इस कार्य हेतु अलग से प्रावधान हों, ग्राम पंचायत स्तर पर किसी भी प्रकार के विज्ञापन प्रकाशन पर व्यय, उच्च अधिकारियों के मौखिक निर्देश पर राशि का व्यय। किसी भी प्रकार के मुरमीकरण कार्य पर व्यय पर प्रतिबन्ध के बाद भी बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत कोरगांव में आपदा प्रबंधन शीर्ष से प्राप्त धनराशि से मुरमीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार के संकेत ग्राम पंचायत बाड़ागाँव, किवड़ा इत्यादि से भी आ रहे हैं। उपरोक्त आरोप कृष्ण कुमार ध्रुव भूतपूर्व विधायक केशकाल ने लगाते हुये मांग किया है, कि इस पूरे मामले की निषपक्ष जांच करते हुये उक्त निर्माण कार्य से संबंधित राशि भुगतान पर तत्काल रोक लगाई जाय।
http://sabkasandesh.com/archives/85330
http://sabkasandesh.com/archives/85336
http://sabkasandesh.com/archives/85341
http://sabkasandesh.com/archives/85236