छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक  सार्वजनिक और भीड़ वाली जगहों पर लोगों की कोरोना जांच करने के निर्देश

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 
सार्वजनिक और भीड़ वाली जगहों पर लोगों की कोरोना जांच करने के निर्देश
नारायणपुर 16 नवम्बर 2020- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 की जांच के लिए जिले में किये जा रहे टूª नॉट जांच की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं, सिनेमा हाल में जहां ज्यादा लोग एकत्रित होते हो, वहां कोविड-19 की जांच अवश्य की जाये। इसके साथ ही ऐसे शासकीय कार्यालय जहां लोगों का ज्यादा आना जाना है, वहां पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की सतत जांच की जाये। । बैठक में एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री गौरीशंकर नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.आर गोटा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिल अली के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्री सिंह ने सार्वजनिक स्थानों, दुकानों बाजार आदि में ऐसे लोग जो मास्क नहीं पहन रहे और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कर रहे, उन लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अलग-अलग दलों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा शासकीय कार्यालयों, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाकर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। उन्होंने जिले में कोविड 19 संक्रमण के संक्रमित मरीजों, स्वस्थ मरीजों, आईसोलेशन के लिये गये सेम्पलों की संख्या, होम क्वांरटीन, प्राप्त रिपोर्ट एवं कोरोना संक्रमण से बचाव तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button