एसीसी में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा पर लगाए पौधे

शून्यक्षति को लक्ष्य बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया
भिलाई। एसीसी द्वारा वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम झंडावंदन मुख्यअतिथि महतो डीडीएमएस द्वारा किया गया एवं पीपी पाण्डेय उपमहाप्रबंधक एसीसी मेडेÞसरा लाईमस्टोन द्वारा सुरक्षा शपथ करवाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री महतो, उपेंद्र पाण्डेय सीनियर मांइस मैनेजर सीएमडीसीए, पीके पाण्डेय माइंस मैनेजर बालको, प्रमोद ग्रोवर, प्रदीप सिंह इंजीनियर जायसवाल निको, श्रीमंत भट्टाचार्य, त्रिलोकीनाथ झरनदल्ली आयरन और मांइस बीएसपी रहे. कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से किया गया. अपने स्वागत भाषण में पीपी पाण्डेय ने सुरक्षा के अपने मूलमंत्र को दोहराते हुए शून्यक्षति को लक्ष्य बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
शासकीय विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया. माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीज त्योहारों पर आधारित बारामासी नृत्य प्रस्तुत कर संस्कृति की याद दिलायी. हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रसिद्ध बस्तरिया नृत्य सम्पूर्ण वेषभूषा के साथ प्रस्तुत कर हमारी महान आदिवासी संस्कृति से हमें परिचय कराया. प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. एसीसी के कर्मचारियों ने सुरक्षा के लिए किये जाने वाले त्वरित उपायों एवं दुर्घटनाओं के समय उपचार का एक सजीव चित्रण प्रस्तुत किया. एसीसी कर्मचारी आशीष मिश्रा एवं शिक्षक सुनील बंछोर ने सुरक्षा विषय पर अपनी स्वरचित कविताओं का वाचन किया. विद्यालय के बच्चों ने खान सुरक्षा पर जागरूकता के लिए एक मर्मस्पर्शी नाटक प्रस्तुत किया जिसने सभी का दिल जीत लिया. नाटक का सफल संचालन पुष्पलता साटकर ने किया था.
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन मे सुरक्षा को सर्वप्राथमिकता मे रखते हुए सदैव शून्यक्षति के लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया.प्रधानपाठक सिद्धार्थ भुवाल ने एसीसी के द्वारा किया जाने वाले सीएसआर कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए विद्यालय के विकास में सदैव तत्पर रहने वाला संस्था बताया. कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. एसीसी ने अपने कर्मचारियों को उनके विशेष कर्तव्यनिष्ठा के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरूषकृत किया. कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं बच्चों ने वृक्षारोपण किया. संचालन मंजू सिंह ने किया. सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन ब्रजेश नायक सीएसआर एवं द्विजेन्द्र द्विवेदी ने किया.
एसीसी के वी सुब्रमणी ने संकुल समन्वयक अजय शर्मा, विकासखंड शिक्षाधिकारी एम एस चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय का इस जनजागरुकता के कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक अनिल कुमार, डॉ. ज्युरिक महेश, राजू मिश्रा, अभय सिंह, राकेश राउत, डिलेश्वर चन्द्राकर, सुब्रमणी वैंकटेश, प्रधानाचार्य श्री साहू, सिद्धार्थ भुवाल, एमके साहू, रेखा तिवारी, योगिता कावडेÞ, भारती चंद्राकर, मंजू सिंह, दुर्गेश नंदिनी साहू, पुष्पलता साटकर, ईश्वरी ठाकुर, सुनील बंछोर एवं एसीसी के मौजूद रहे.