छत्तीसगढ़

500 सौ बारदाना जप्त अवैध परिवहन करते पीडीएस का

500 सौ बारदाना जप्त अवैध परिवहन करते पीडीएस का
अजय शर्मा सब का संदेश

जांजगीर चांपा खाद्य विभाग की टीम द्वारा प्रतिबंध के बाद भी पीडीएस वरदान ओं का अवैध परिवहन करने पर 500 नग बरदाना जप्त किया गया जब तवर दानों को शक्ति के संग्रहण केंद्र प्रभारी के सुपुर्द कर कार्यवाही की जा रही है छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आदेश में जारी निर्देशानुसार खाद्य विभाग भारत सरकार के साथ गत 29 दिसंबर को हुई वीडियो काम ट्रेंस में भारत सरकार द्वारा अवगत कराया गया है कि करो ना महामारी के कारण नहीं झूठ बार दाने के उत्पादन कार्य प्रभावित होने से केंद्र सरकार द्वारा राज्य सहकारी को मांग अनुसार नए झूठ के बार दानों को आपूर्ति किया जाना संभव नहीं होगा उपरोक्त स्थिति में नए जूट के बर्तनों की आपूर्ति अपेक्षाकृत कम होने के कारण खरीफ विपणन वर्ष 2020 21 में पीडीएस वरदान में धान खरीदी किए जाने का निर्देश दिया गया है जिसके लिए वरदान ओं की खरीदी बिक्री एवं निजी उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020 21 में धान खरीदी के लिए जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों से विजय सरदाना का छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 की कंडिका 11 के तहत संकलन किया जा रहा है इस तारतम्य मैं आज सहायक खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी श्रीमती वर्षा नेता कमल अग्रवाल खाद्य निरीक्षक संतोष कुमार द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 12 ए ax 34 90 चालाक राकेश कुमार राठौर से 500 नग पीडीएस बरदाना वर्ष 2019 व का 20 का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने यह कारण वाहन सहित 5 साल नाग वरदान को संग्रहण केंद्र शक्ति के प्रभारी के सुपुर्द किया गया प्रकरण में दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।

Related Articles

Back to top button