Liquor shops can reopen in Tamil Nadu after supreme court stays madras high court order | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस राज्य में खुल सकती हैं शराब की दुकानें | nation – News in Hindi


सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पाया कि ऐसे फैसले राज्य पर निर्भर करते हैं और कहा कि अब इस मामले की सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी.
शुक्रवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि ऐसे फैसले राज्य पर निर्भर करते हैं और कहा कि अब इस मामले की सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी. राज्य में शराब की बिक्री करने वाली एक सरकारी फर्म तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमसी) ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील दायर की और शराब बेचने की अनुमति दिये जाने का आग्रह किया था.
शराब की दुकानों पर भीड़ के बाद अदालत का फैसला
मार्च के आखिर में कोविड-19 के कारण लगाये गये लॉकडाउन के चलते 43 दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहने के बाद राज्य की राजधानी चेन्नई को छोड़कर निगम की दुकानों पर शराब की फिर से बिक्री की अनुमति दी गई थी. ज्यादातर स्थानों पर शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली थी. इसके बाद विपक्षी पार्टियों और अन्य ने आशंका जताई थी कि इससे कोरोना वायरस तेजी से फैलेगाहाईकोर्ट ने राज्य में जिन याचिकाकर्ताओं की याचिका पर शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दिये थे उनमें से कुछ ने कैविएट दायर कर सुप्रीम कोर्ट का रूख किया और उन्होंने आग्रह किया था कि निगम की याचिका पर कोई आदेश पारित किये जाने से पहले शीर्ष अदालत को उनका पक्ष भी सुनना चाहिए.
यह भी पढ़ें: शराब की दुकानें बंद कराने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, याचिका खारिज कर अदालत ने लगाया 1 लाख का जुर्माना
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 2:22 PM IST