छत्तीसगढ़

तीन एकड़ की पैरावट में लगी आग जलकर हुई खाक

तीन एकड़ की पैरावट में लगी आग जलकर हुई खाक

चलती थ्रेसर से लगी आग

 

बेमेतरा नवागढ़ देव यादव- ग्राम जैतपुरी में निवासी तिरिथ राम रिद्धि राम यादव की पैरावट में लगी आग चलती थ्रेसर से निकली आग जिसमें तीन चार एकड़ की पैरा जलकर खाक हो गया और अगल-बगल में रखे धान खरही को पानी का छिड़काव किया गया और ग्रामीणों की मकसद से आग को बुझाया गया आसपास के लोगों ने अपने नलों से पानी लेकर बुझाया गया और 101 पर फायर बिग्रेड को फोन करने पर नहीं लगा और लाइट भी बंद थी तो तुरंत बिजलीऑपरेटर को सूचना दी उसके बाद तुरंत लाइट चालू किया गया और आए दिन जैतपुरी में लाइट बंद रहती है आसपास के पड़ोसियों के नलों के माध्यम से पैरावट में लगी आग को बुझाया गया तुरंत नांदघाट थाना टी आई विपिन रंगारी को सूचना दी गई उसने तुरंत नवागढ़ थाने में सूचना दी और फायर बिग्रेड को जैतपुरी भेजने के लिए बोला घंटों इंतजार करने के बाद भी नहीं आया और आग इतना बढ़ गया था बुझाना मुश्किल का और आसपास में मकान भी था जिसमें आग न पहुंच पाए भूषण राजपूत ने अपने जान को जोखिम में डालकर आग को काबू में किया और थ्रेसर ट्रेक्टर मालिक तुरंत थ्रेसर को छोड़कर भाग गया ट्रैक्टर को ले गए अपने घर

 

 

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट 9098647395

Related Articles

Back to top button