प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर ने आंवला पूजन किया
प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर ने आंवला पूजन किया
अजय शर्मा संभाग प्रमुख जांजगीर
अखंड ब्राह्मण समाज जांजगीर मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोंधरा जंगल जाकर आंवला पूजन एवं वन भोज का कार्यक्रम रखा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सभी समाज के लोगों में उत्साह था। बता दें कि जांजगीर से 50 किलोमीटर दूर स्थित खोंधरा जंगल बहुत ही अच्छा पर्यटक स्थल है जंगल से चारों तरफ घिरा हुआ है बीच में जंगल विभाग का रेस्ट हाउस बना हुआ है। इस वन भोज में मुख्य रूप से अध्यक्ष अजय शर्मा महिला अध्यक्ष मोहनी शुक्ला उपाध्यक्ष संतोष शर्मा कोषाध्यक्ष प्रदीप तिवारी हुलेश्वार द्विवेदी ललिता शर्मा मंजू शर्मा प्रार्थना शुक्ला निशू राजेश पांडे सुरेश पाठक प्रांतीय सह सचिव प्रेमचंद शर्मा डॉली शर्मा दीप्ति शर्मा गौरी शर्मा सोरिया चौबे निकिता शुक्ला ममता तिवारी विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष आदि खोंधरा ग्राम पंचायत सरपंच भी उपस्थित थे।