छत्तीसगढ़
राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 अलग-अलग प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को किया जायेगा पुरस्कृत
राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020
अलग-अलग प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को किया जायेगा पुरस्कृत
नारायणपुर 18 नवम्बर 2020 – राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के समारोह के अवसर पर माननीय मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा 14 श्रेणीयांे में सामुदायिक शौचालय उत्कृष्ठ ड्राईग डिजाईन प्रतियोगिता, गंाव को स्वच्छ कैसे रखा जाये-बेस्ट वर्किग प्लान, ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में नवाचार का सुझाव, स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार, उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालय, उत्कृष्ट बायोगैस संयंत्र पुरस्कार, प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार, एम.एच.एम युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार, उत्कृष्ट स्वच्छाग्रही समूह पुरस्कार, उत्कृष्ट ओ.डी.एफ. स्थायित्व ग्राम पंचायत, उत्कृष्ट ओ.डी.एफ. स्थायित्व विकासखण्ड, उत्कृष्ट ओ.डी.एफ. स्थायित्व जिला, सेग्रिगेशन शेड के उत्कृष्ट ड्राईग डिजाइन प्रतियोगिता हेतु जिला / विकासखण्ड/ग्रांम पंचायत, व्यक्ति विशेष को वर्चुवल माध्यम से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।
जिला समन्वयक एवं सलाहाकार ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मंत्री जी के उद्बोधन पश्चात राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 अंतर्गत जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर से सम्मानित किया जायेगा। जिसमें उत्कृष्ट निबंध सृजन प्रतियोगिता में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर में कुल 06 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रथम को रू 21000, द्वितीय को 11000 रूपये और तृतीयप्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। स्वच्छ सुन्दर शौचालय प्रतियोगिता अंतर्गत जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 प्रतिभागियों को रू. 5001 रूपये प्रति को कलेक्टर महोदय के द्वारा कल 19 नवम्बर 2020 ‘‘ विश्व शौचालय दिवस’’ के अवसर पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 अंतर्गत सम्मानित किया जावेगा।