छत्तीसगढ़

सुरेश (पप्पू) यादव निवासी ग्राम पंचायत पटूवा का 38 वर्ष के उम्र में 16 नवंबर भाई दूज को निधन

।। निधन ।।

सुरेश (पप्पू) यादव निवासी ग्राम पंचायत पटूवा का 38 वर्ष के उम्र में 16 नवंबर भाई दूज को निधन हो गया। उनके परिवार में भाई-बहन एवं छोटे-छोटे दो बच्चे , पत्नी व माता पिता हैं। वह सागर महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से ग्राम पंचायत पटूवा का सोसाइटी का पूर्व विक्रेता थे एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सह प्राथमिक शाला पटूवा, प्राथमिक शाला जैतपुरी एवं प्राथमिक शाला कोदवा में समूह के माध्यम से मध्यान्ह भोजन का संचालन करते रहे ।
उनके अंतिम संस्कार में इष्ट मित्र, परिवार जनों के साथ ही साथ ग्रामीण जन अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहे दिवंगत सुरेश ,,पप्पू,, यादव के लिए ग्राम सरपंच श्रीमती संतोषी राजेश्वर चंद्राकर,उपसरपंच अदुराम यादव पंच ददुआ चंद्राकर व शाला परिवार ने भी शोक व्यक्त किया है । ग्राम के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया ।।

Related Articles

Back to top button