खास खबरछत्तीसगढ़

घरेलू विवाद में ससुर ने अपनी बहू की धारदार हथियार से की हत्या, Father-in-law murdered his daughter-in-law with a sharp weapon in a domestic dispute

छत्तीसगढ़/पेंड्रा। गौरेला थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घरेलू विवाद में ससुर ने अपनी बहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी ससुर को भी हिरासत में ले लिया है. दरअसल ये पूरा मामला कोरजा बालधार गांव का है. विवाहिता कौशलिया बाई गुरुवार को रोज की तरह धान काटने के बाद घर वापस आई. जिसके बाद हमेशा की तरह उसके ससुर मुनीम लाल के साथ विवाद हो गया. इसी दौरान मुनीम लाल तैश में आ गया और धारदार हथियार से अपनी बहू पर हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही कौशलिया की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button