छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा 28 नवम्बर 2020 से प्रारंभ हो रही है

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल,हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा 28नवम्बर 2020 से प्रारंभ हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि नियमित छात्र उसी शाला में परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिसमें अध्यनरत हैं तथा स्वाध्यायी छात्र उस शाला में परीक्षा में सम्मिलित होंगे,जिस शाला से छात्र ने आवेदन पत्र अग्रेषित कराया गया था। हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा का संचालन करते समय परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं कोविड-19 के निर्देशों का पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक कक्षा में 10 से अधिक छात्रों को नहीं बैठाया जायेगा, परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व शाला को सेनेटाइज कराया जायेगा। सभी अधिकारी-कर्मचारी व छात्र बिना मास्क के शाला में प्रवेश नहीं करेेंगे। हैण्डवास एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था शाला में की जायेगी, साथ ही शाला में प्रवेश के समय छात्रों के मध्य आवश्यक दूरी बनायी जाये। यदि कोई छात्र कोरोना पाॅजिटिव है, तो उसे अगल कक्ष में बैठाया जायेगा तथा कोविड-19 के समस्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button