सहकारी बैंक की साठवीं नवीन शाखा का केहका में शुभारंभ, Sixty-seventh new branch of Cooperative Bank launched in Kehka
दुर्ग। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 60वीं पूर्णकालिक, सुविधायुक्त एवं पूर्णत: कोर बैंकिंग शाखा का शुभारंभ ग्राम केहका में गत गुरूवार को किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय कार्य एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवीन शाखा कोहका में खुलने से सेवा सहकारी समिति केहका, बोरतरा एवं कोंगियाकला से संबद्ध ग्रामों के कृषकों एवं अमानतदारों को अपने निवास के निकट ही सर्वसुविधा युक्त बैंकिंग का लाभ मिलेगा। धान उपार्जन की राशि का भुगतान सहकारी बैंकों से होता है, अब समिति के कृषकों को राशि आहरण करने दूर नहीं जाना पडेगा। साथ ही यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भुगतान भी सहकारी बैंक के माध्यम से हो रहा है। श्री चौबे ने इस अवसर पर नवीन शाखा भवन केहका के लिए आवंटित भूमि पर भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर उपस्थित बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास द्वारा बैंक की गतिविधियों की जानकारी देते हुए क्षेत्र के किसान एवं अमानत दारों को बधाई देते हुए अधिक से अधिक संख्या में खाता खोलकर रुपे किसान कार्ड एवं एटीएम कार्ड जैसे सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।