खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोविड के दौरान रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, Employment opportunities will increase during Kovid

दुर्ग । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू भिलाई में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर एआइसीटीई के वाइस चेयरमैन डा एम पी पुनिया, एआइसीटीई की डिप्टी डायरेक्टर डा नीतु भगत, विशिष्ट अतिथि कुलपति डा एमके वर्मा ने विभिन्ना औद्योगिक क्षेत्र से विशेषज्ञ ने भाग लेकर विद्यार्तियों व प्राध्यापकों के साथ साझा किए। औद्योगिक क्षेत्र से जोहो कॉर्पोरेशन के निदेशक राजेंद्र, टेक महिंद्रा के हेड आफ  ग्रोथ जगदीश मित्रा, अशोक लीलैंड के उपाध्यक्ष उमा राव, टीसीएस के उपाध्यक्ष केमेथ जेशिलिंन, सीएसआर एंड कारपोरेशन के हेड डा मेहुल ब्रह्मा, गवर्नमेंट एंड कारपोरेट इनिशिएटिवस आइसीटी अकादमी के हेड बी राघव श्रीनिवास आदि रहे। डा पुनिया ने इस विषय पर विस्तारपूर्वक बताया। इनसे विद्यार्थियों के कौशल विकास के साथ जाब के लिए अवसर भी खुलेंगे। विद्यार्थियों और औद्योगिक इकाइयों के साथ इंटरैक्शन होने से विद्यार्थियों के स्किल भी डेवलप होंगे और इंटर्नशिप करने पर विद्यार्थियों को इंडस्ट्री की मूलभूत आवश्यकताओं को समझने में आसानी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को थ्योरी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान अर्जित करने की अपील की। इस वेबिनार में सीएसवीटीयू से संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button