गाँंधी की जयंती के समापन पर हुए प्रतियोगिता के विजेतागण हुए पुरस्कृत, The winners of the competition at the conclusion of Gandhi Jayanti were awarded
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा गत 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँंधी जी की 150 वीं जयंती के समापन अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार व सम्मान प्रदान करने के लिए 10 नवम्बर को मानव संसाधन विकास विभाग में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष एवं अध्यक्ष प्रेस क्लब, भिलाई सुश्री भावना पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक (एलए एंड पीआर) जेकब कुरियन ने की। विदित हो कि इसके अन्तर्गत बीएसपी के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बीएसपी टाउनशिप एवं खदानों के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए 02 अक्टूबर, 2020 को हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में आज के युग में गाँधी जी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह निबंध प्रतियोगिता दो श्रेणियों कक्षा 9वीं व 10वीं तथा 11वीं व 12वीं के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता की कड़ी में संयंत्र के कार्मिक एवं उनके परिजनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों हेतु विषय से संबंधित क्विज प्रतियोगिता तथा गाँधी जी की विभिन्न गतिविधियों तथा उनके विचारों को सीएसआर के माध्यम से साकार करते बीएसपी की गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। कार्मिक एवं परिजनों हेतु आयोजित क्विज के 02 अक्टूबर को संयंत्र के कार्मिकों एवं उनके परिजनों हेतु आयोजित क्विज में संयंत्र के वरिष्ठ प्रबंधक (परियोजना) उमेश साहू ने प्रथम, उप प्रबंधक (एसएमएस-3) हिमांशु वर्मा ने द्वितीय एवं उप प्रबंधक (आरसीएल) सोनल श्रीवास्तव ने तृतीय पुरस्कार जीता। इंस्पेक्टर (एमएम) एस के पराशर एवं सहायक प्रबंधक (बीआरएम) श्रीमती वी भारती रेड्डी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कक्षा 9वीं व 10वीं हिन्दी माध्यम निबंध प्रतियोगिता के विजेता निबंध प्रतियोगिता के हिन्दी माध्यम के तहत कक्षा-9 वीं व 10 वीं स्तर में सीनियर सेकंडरी स्कूल, क्रमाँक-2, सेक्टर-6 की कक्षा-10वीं की छात्रा डिलेश्वरी धु्रव ने प्रथम, हायर सेकंडरी स्कूल, हिर्री माइंस की कक्षा-10 वीं की छात्रा जान्वी सांडया ने द्वितीय एवं सीनियर सेकंडरी स्कूल, क्रमाँक-2, सेक्टर-6 की कक्षा-10वीं की छात्रा चांदनी खरसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-11वीं एवं 12वीं हिन्दी माध्यम निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगिता के हिन्दी माध्यम कक्षा-11 वीं व 12 वीं वर्ग में सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-7 की कक्षा-12वीं डी छात्रा अनुश्री प्रसाद ने प्रथम स्थान, सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-4 की कक्षा-12वीं ए की छात्रा मनीषा दलाई ने द्वितीय एवं सीनियर सेकंडरी स्कूल, क्रमाँक-2, सेक्टर-6 की कक्षा-11वीं की छात्रा दामिनी साहू ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित उप महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती वैशाली सुपे ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी। मीडिया प्रतिनिधियों हेतु आयोजित क्विज के विजेता पुरस्कृत राष्ट्रपिता महात्मा गाँंधी जी की 150 वीं जयंती के समापन के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विषय से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हर्षित अग्रवाल ने प्रथम, मोहम्मद फारूख ने द्वितीय एवं सीमांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि इस पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जेकब कुरियन ने अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमने गाँधी जी के विचारों से विभिन्न बिरादरियों को जोडऩे का प्रयास किया है। इसके चलते हमने इस अवसर पर विविध आयोजन सम्पन्न किए हैं। डिजिटल प्रदर्शनी से लेकर मीडिया व इस्पात बिरादरी हेतु क्विज का आयोजन तथा स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन आयोजनों में आप सभी की बड़ी संख्या में भागीदारी ने इसे सफल बनाया। मैं सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ। कार्यक्रम के अंत में जहाँ उप महाप्रबंधक जनसम्पर्क प्रशान्त तिवारी ने आभार व्यक्त किया, वहीं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक जनसम्पर्क सत्यवान नायक द्वारा किया गया।